बीस ओवरीय क्रिकेट विश्वकप जीतने पर भारतीय क्रिकेट टीम को हार्दिक बधाई। अभी से कुछ देर पहले ही जोहानसबर्ग में समाप्त हुए फाइनल मैच में भारत ने पाकिस्तान को पांच रन से हराकर कप जीता। धोनी के नेतृत्व में सभी खिलाडियों ने एकजुट होकर खेला और यह साबित किया कि अगर सभी खिलाड़ी लगन से खेलें तो कोई काम मुशिकल नहीं है। इस जीत का श्रेय किसी एक खिलाड़ी को नहीं दिया जा सकता क्योंकि यह टीम की एकता की जीत है। सभी देशवासियों और अपने मित्रों को इस जीत पर बधाई। एक क्रिकेट प्रेमी होने के नाते मैं यह कप ही अपनी टीम जो जीतते देखना चाहता था। २००३ में भारत के फाइनल तक पहुँचने की मुझे ख़ुशी नहीं हुई थी क्योंकि वह हारी थी। इसके साथ ही धोनी ने कपिलदेव के समान स्थान भी प्राप्त कर लिया और शायद कपिल इस बात से बहुत खुश हुए होंगे कि उन्हें यह चुनौती मिली। इससे देश के लोगों में आत्म विश्वास बढेगा ऎसी मुझे आशा है।
पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने भी जीवटता के साथ भारत का मुकाबला किया और इस खेल को भारतीय उप महाद्वीप में पुन: स्थापित करने में अपनी भूमिका निभाई। आगे उनके लिए और भी अवसर आएंगे, क्योंकि यह खेल तो चलता रहेगा।
शब्द तो श्रृंगार रस से सजा है, अर्थ न हो उसमें क्या मजा है-दीपकबापूवाणी
(Shabd to Shrangar ras se saja hai-DeepakBapuwani)
-
*बेपर इंसान परिदो जैसे उड़ना चाहें,दम नहीं फैलाते अपनी बाहे।कहें दीपकबापू
भटकाव मन कापांव भटकते जाते अपनी राहें।---*
*दीवाना बना ...
5 years ago
No comments:
Post a Comment