बीस ओवरीय क्रिकेट विश्वकप जीतने पर भारतीय क्रिकेट टीम को हार्दिक बधाई। अभी से कुछ देर पहले ही जोहानसबर्ग में समाप्त हुए फाइनल मैच में भारत ने पाकिस्तान को पांच रन से हराकर कप जीता। धोनी के नेतृत्व में सभी खिलाडियों ने एकजुट होकर खेला और यह साबित किया कि अगर सभी खिलाड़ी लगन से खेलें तो कोई काम मुशिकल नहीं है। इस जीत का श्रेय किसी एक खिलाड़ी को नहीं दिया जा सकता क्योंकि यह टीम की एकता की जीत है। सभी देशवासियों और अपने मित्रों को इस जीत पर बधाई। एक क्रिकेट प्रेमी होने के नाते मैं यह कप ही अपनी टीम जो जीतते देखना चाहता था। २००३ में भारत के फाइनल तक पहुँचने की मुझे ख़ुशी नहीं हुई थी क्योंकि वह हारी थी। इसके साथ ही धोनी ने कपिलदेव के समान स्थान भी प्राप्त कर लिया और शायद कपिल इस बात से बहुत खुश हुए होंगे कि उन्हें यह चुनौती मिली। इससे देश के लोगों में आत्म विश्वास बढेगा ऎसी मुझे आशा है।
पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने भी जीवटता के साथ भारत का मुकाबला किया और इस खेल को भारतीय उप महाद्वीप में पुन: स्थापित करने में अपनी भूमिका निभाई। आगे उनके लिए और भी अवसर आएंगे, क्योंकि यह खेल तो चलता रहेगा।
भ्रमजाल फैलाकर सिंहासन पा जाते-दीपकबापूवाणी (bhramjal Failakar singhasan
paa jaate-DeepakbapuWani
-
*छोड़ चुके हम सब चाहत,*
*मजबूरी से न समझना आहत।*
*कहें दीपकबापू खुश होंगे हम*
*ढूंढ लो अपने लिये तुम राहत।*
*----*
*बुझे मन से न बात करो*
*कभी दिल से भी हंसा...
6 years ago
No comments:
Post a Comment