समस्त ब्लॉग/पत्रिका का संकलन यहाँ पढें-

पाठकों ने सतत अपनी टिप्पणियों में यह बात लिखी है कि आपके अनेक पत्रिका/ब्लॉग हैं, इसलिए आपका नया पाठ ढूँढने में कठिनाई होती है. उनकी परेशानी को दृष्टिगत रखते हुए इस लेखक द्वारा अपने समस्त ब्लॉग/पत्रिकाओं का एक निजी संग्रहक बनाया गया है हिंद केसरी पत्रिका. अत: नियमित पाठक चाहें तो इस ब्लॉग संग्रहक का पता नोट कर लें. यहाँ नए पाठ वाला ब्लॉग सबसे ऊपर दिखाई देगा. इसके अलावा समस्त ब्लॉग/पत्रिका यहाँ एक साथ दिखाई देंगी.
दीपक भारतदीप की हिंद केसरी पत्रिका

11/21/09

नजर, नजारे और नजरिया-हिन्दी कहानी(nazar,nazare aur nazriya-hindi kahani)

हमारी उससे जानपहचान थी पर कोई खास मित्रता नहीं थी। पास की कालोनी में रहता था और पता नहीं कब उससे हमारा परिचय हुआ था। अलबत्ता रास्ते में जब मुलाकत होती तो हमारे बची अभिवादन अवश्य होता। उस दिन वह  रास्ते मेें मिल गया। हमसे उसने पूछा‘-‘कहां जा रहे हो?’

हमने कहा-मंदिर जा रहे हैं। तुम कहां जा रहे हो या आ रहे हो?’

उसने कहा-‘घर से निकला था तफरी करने।  आज छुट्टी है सोचा यह  सड़क भी पैरों से थोड़ा नाप लूं।  रोज कार से चलते हुए शरीर बेडोल हो गया है। चलो तुम्हारे साथ मंदिर चलता हूं।’

हम दोनों साथ साथ मंदिर की ओर चले। रास्ते में वह अपने हाल सुनाने लगा-‘आजकल मनुष्यों में संवदेनाएं तो नाम की भी नहीं रही।  जिसे देखो वही काटने दौड़ता है। कल एक आफिस में गया था अपने काम से! वहां मेरे से एक आदमी ऐसे बात कर रहा था कि वह जैसे मेरा मालिक हो।’

हमने कहा-‘यह तो सभी जगह चल रहा है।  लोग लोहे की चीजें को पूजते पूजते लोहे जैसे हो गये हैं। लोहे के सामान लोगों ने अपने इष्ट बना लिये हैं। जैसा आदमी का इष्ट होता है वैसी उनका सोच भी होता है।

फिर वह बोला-‘आजकल महंगाई भी बहुत बढ़ गयी है।  घर्र  और बच्चों की शिक्षा का खर्च करना कठिन हो गया है।’

         इस तरह की बातें करते हुए हम मंदिर पहुंचे। वहां हम ध्यान लगाने बैठे तो वह मंदिर में माथा टेककर हमारे पास ही बैठ गया।  इधर उधर के दृश्य देखने लगा।  कहीं स्त्री कोई  मंदिर की मूर्ति पर फूल चढ़ा रही थी कोई पुरुष वहां किसी पवित्र किताब का पाठ जोर की आवाज में कर रहा था। कोई प्रसाद चढ़ा रहा था तो कोई बाहर बांट रहा था।  लोग अपनी मस्ती में मस्त थे और वह बैठा देख रहा था।

         ध्यान समाप्त करने के बाद जब वह हमारे साथ बाहर निकला तो कहने लगा कि ‘यार, एक बात है कि मंदिर में आओ तो एक दूसरी दुनियां देखने को मिलती है।  कभी नहीं लगता कि धर्म को कोई खतरा है। सच तो यह है कि जो लोग धर्म के खतरे की बात करते हैं वह शायद इस तरह मंदिरों में नहीं जाते।  वाकई हमारी मंदिर संस्कृति बहुत जोरदार है।  यहां स्त्री पुरुष  दोनों ही आते हैं जिसमें जवान, बच्चे, बूढे़ और अधेड़ वर्ग सभी होते हैं। लोग कहते हैं कि युवक युवतियों को धार्मिक बातें पसंद नहीं आती पर यहां तो उनकी संख्या ही अधिक है। 

         हमने कहा-‘हां, आस्था सभी में होती है और उसे जो अभिव्यक्त करते हैं वही भक्त कहलाते हैं।

फिर हमने उससे कहा कि ‘अभी हमें बाजार से समान खरीदना है, तुम चलोगे साथ? कुछ दूर है पर हमें पैदल घूमना है।’

    उसने कुछ सोचा और बोला-‘थोड़ा दूर है! चलो चलते हैं, मैं भी अपना कुछ सामान खरीद लूंगा।’

हम दोनों थोड़ी दूर स्थित बाजार की तरफ चले। रास्ते में देशी दारु की कलारी भी पड़ती  थी।  वहां भी कुछ लोग अपने काम में व्यस्त दिखे। हमारे पास से एक आदमी निकला जिसके पांव लड़खड़ा रहे थे और उसके मुंह से बदबू भी आ रही थी।’

      हमारे साथ चल रहे उन सज्जन ने कलारी के अंदर की तरफ नजरें की और बोला-‘यार, कमाल है! सुबह सुबह लोग कैसे पीने लगते हैं।  वाकई इस नजारे को  देखो तो ऐसा लगता है कि देश का तो वाकई कचड़ा हो गया है।  समझ में नहीं आता क्या होगा इस देश का? इनमें धर्म कर्म की चीज नहीं है।’

          हमने कहा-‘हां, इस तरह के लोग भी हैं। वैसे यहां तुम्हें धर्म कर्म की बात सोचना भी नहीं चाहिए। अभी तुमने मंदिर में भी देखा था कि वहां धर्म कर्म की बात समझ में आती है। कम से कम वहां इससे अधिक संख्या में लोग थे इसलिये देश की चिंता मत करो।’

वह सोच में पड़ गया और बोला-‘भईया, एक बात समझ में नहीं आती। मंदिर में वहां लोगों की श्रद्धा देखकर लगता है कि हमें धर्म और देश के प्रति आश्वस्त हो जाना चाहिए। यहां कलारी की तरफ देखते हैं तो सभी कुछ अधर्ममय दिखता है।’

हमने कहा-‘यार, अपनी नजर से ही नजरिया है।  यह संसार इसी तरह ही दो प्रकार के लोगों से भरा हुआ है। हम चलते फिरते हैं तो हमारी नजर के  सामने तमाम तरह के नजारे आते हैं, और उनको देखकर हमारा नजरिया बनता है।  अब नजर स्थिर नहीं रह सकती तो नजारे बदलेंगे और उसे हिसाब से नजरिया भी।  इसलिये किसी एक बात को लेकर चिंतित या खुश होने जैसी कोई बात नहीं है।’

वह बोला-‘हां यह बात सही है। इसलिये हमारे संत महात्मा कहते हैं कि सत्संग करो और भले लोगों से संबंध बनाओ। जैसा हम चाहेंगे वैसा ही यह संसार हमारे लिये होगा।’

हमने सहमति में सिर हिलाया। बाद में हम दोनों अलग हुए तब हम सोच रहे थे कि वाकई सत्संग का असर होता है।  कम से कम उसके साथ घूमते हुए ऐसे नजारों को वास्तव में देखने का अवसर मिला जो देखते तो रोज हैं पर उन पर कभी कोई नजरिया नहीं तय करते।  जो बात हम उसे सिखा रहे थे दरअसल वह हम भी नहीं सीखे थे।  वह हमसे ज्ञान ले गया कि दे गया-हमारी समझ में नहीं आया। फिर सोचा-‘अरे यार, यह दुनियां तो पूरे दिन में ही इतने रंग बदलती है तो फिर सदियों में कितनी बार बदलती होगी।  न यहां नजर स्थित है न नजारे, इसलिये नजरिया भी स्थाई नहीं हो सकता।



 


कवि, लेखक और संपादक-दीपक भारतदीप, ग्वालियर
http://anantraj.blogspot.com

-----------------
यह आलेख इस ब्लाग ‘दीपक भारतदीप का चिंतन’पर मूल रूप से लिखा गया है। इसके अन्य कहीं भी प्रकाशन की अनुमति नहीं है।
अन्य ब्लाग
1.दीपक भारतदीप की शब्द पत्रिका
2.अनंत शब्दयोग
3.दीपक भारतदीप की शब्दयोग-पत्रिका
4.दीपक भारतदीप की शब्दज्ञान पत्रिका

4 comments:

vandana gupta said...

sansaar parivartansheel hai to yahan ke nazare to har pal mein badalte hi rahenge aur jab nazare badlenge to nazariya kyun nhi badlega..............jaroorat sirf aatmkendrit hone ki hai phir sab stir ho jayega.

DIVINEPREACHINGS said...

प्रिय दीपक,
बहुत सरल शब्दों में एक लघु कथा बुन कर आपने तत्व की बात प्रस्तुत कर दी है । बडा ही सुन्दर कार्य है । सीख कहानी के रूप में दी जाए तो प्रभाव बढ जाता है । ईश्वर आपका मार्ग प्रश्स्त करे । जय श्री राम ।

DIVINEPREACHINGS said...

प्रिय दीपक,
बहुत सरल शब्दों में एक लघु कथा बुन कर आपने तत्व की बात प्रस्तुत कर दी है । बडा ही सुन्दर कार्य है । सीख कहानी के रूप में दी जाए तो प्रभाव बढ जाता है । ईश्वर आपका मार्ग प्रश्स्त करे । जय श्री राम ।

Earn Staying Home said...

Good post.

हिंदी मित्र पत्रिका

यह ब्लाग/पत्रिका हिंदी मित्र पत्रिका अनेक ब्लाग का संकलक/संग्रहक है। जिन पाठकों को एक साथ अनेक विषयों पर पढ़ने की इच्छा है, वह यहां क्लिक करें। इसके अलावा जिन मित्रों को अपने ब्लाग यहां दिखाने हैं वह अपने ब्लाग यहां जोड़ सकते हैं। लेखक संपादक दीपक भारतदीप, ग्वालियर

विशिष्ट पत्रिकायें