समस्त ब्लॉग/पत्रिका का संकलन यहाँ पढें-

पाठकों ने सतत अपनी टिप्पणियों में यह बात लिखी है कि आपके अनेक पत्रिका/ब्लॉग हैं, इसलिए आपका नया पाठ ढूँढने में कठिनाई होती है. उनकी परेशानी को दृष्टिगत रखते हुए इस लेखक द्वारा अपने समस्त ब्लॉग/पत्रिकाओं का एक निजी संग्रहक बनाया गया है हिंद केसरी पत्रिका. अत: नियमित पाठक चाहें तो इस ब्लॉग संग्रहक का पता नोट कर लें. यहाँ नए पाठ वाला ब्लॉग सबसे ऊपर दिखाई देगा. इसके अलावा समस्त ब्लॉग/पत्रिका यहाँ एक साथ दिखाई देंगी.
दीपक भारतदीप की हिंद केसरी पत्रिका

5/13/15

प्रचार मे तो भूकंप का विषय भी बिक सकता है-हिन्दी चिंत्तन लेख(now arthquake a saleble item in media-A Hindi thought article)

भारतीय अध्यात्मिक दर्शन और पाश्चात्य अर्थशास्त्र के अनुसार जब मनुष्य स्वयं जनसंख्या पर नियंत्रण नहीं करता और प्रथ्वी पर उपभोग का बोझ बढ़ने लगता है तब वह स्वयं ही अपनी रक्षा का उपाय करती है।  भारतीय अध्यात्म दर्शन जहां संपूर्ण प्रकृति के समस्त विषयों पर सामग्री आत्मसात किये हुए हैं वहीं पाश्चात्य विचाराधारा के अनुसार दर्शन शास्त्र के अलावा अर्थशास्त्र में अन्य सभी शास्त्रो का अध्ययन किया जा सकता है। इस तरह वहां जीवन दर्शन को समाज से अलग रखकर विचार किया जाता है। इसका सीधा आशय यह है कि वहां भौतिकता तथा अध्यात्म के बीच तारतम्य स्थापित करने की बात सोची भी नहीं जाती।  यही कारण है कि प्राकृतिक प्रकोपों पर पश्चिमी तथा पूर्वी विचाराकों की राय बदल जाती है। बहरहाल इस समय नेपाल में भूकंप की वजह से वहां भारी तबाही हुई है। सारा विश्व वहां मदद के लिये जुटा हुआ है।
एक बात समझ में नहीं आ रही कि प्रचार माध्यम तथा विज्ञान विशारद भूकंप से सतर्कता रखने का जो प्रचार कर रहे हैं उससे लोगों में चेतना बढ़ रही है या भय अधिक पैदा हो रहा है। यह सही है कि भूकंप आने की भविष्यवाणी नहीं की जा सकती पर आज के विज्ञान ने इतना तो पता ही कर लिया है कि भूकंप के केंद्र बिंदु कहां है? केंद्र बिंदुओं पर भूकंप आने पर वहां उसकी तीव्रता अधिक होने से भारी हानि होती है पर जैसे जैसे दूरी बढ़ती जाती है वैसे उसका पैमाना कम हो जाता है। इमारते हिलती हैं पर गिरती नहंी हैं। अलबत्ता पुराने जर्जर ढांचे कम तीव्रता पर भी ढह जाते हैं। हमें यह बात बहुत पहले से ही पता है कि हिमालयीन क्षेत्र में भूकंप के पंक्तिबद्ध केंद्रबिन्दू हैं। इसलिये उसकी सीमा से लगे भारतीय क्षेत्रों में यह भयानक त्रासदी की आशंका हमेशा बनी रहती है मगर शेष भारत में अभी ऐसी आशंकायें कम ही हैं।
आमतौर से भूंकप से जब इमारते हिलती हैं तो बाहर आ जाना चाहिये पर मुश्किल यह है कि भूकंप के झटके न करें तो कुछ भी न हो पर कर दें तो क्षण में ढांचा गिरा दें। अब वैज्ञानिक कहते रहें कि झटका लगते ही बाहर आ जाओ। फिर आजकल बड़ी बड़ी इमारतें इतनी बन गयी हैं कि उनमें  से निकलने ही में दस मिनट लग सकते हैं। एक आदमी ने हिलती इमारत से कूद कर अपना बचाव करते हुए जान दे दी।  दो लोगों भागमभाग में हृदय गति रुक जाने से मौत हो गयी।
स्थिति यह है कि हिमालयीन क्षेत्र में भूकंप आ रहे हैं पर दहशत पूरे देश में फैल रही है। ऐसा नहीं है कि पहले भूकंप नहीं आते थे पर लोग परवाह नहीं करते थे। झटके के बाद भी अपनी जगह पर डटे रहे थे। अब आधुनिक प्रचार माध्यमों ने भूकंप को विक्रय योग्य विषय बना लिया है जिससे सतर्कता की जगह भय का वातावरण बन रहा है। भूकंप से डरे सहमे लोगों का साक्षात्कार जब टीवी चैनलों पर आता है तो लगता है कि वह भूकंप के क्षणिक झटके से भयग्रस्त होकर इमारत से बाहर निकल आना जैसे वीरता का कार्य है।  वह प्राण जिनका जाना ईश्वर की तरह से अभी तय नहीं था वह उन्होंने स्वयं बचाये हैं। धन्य है भूकंप की महिमा मंडन तथा  प्रचार से लोगों में चेतना कम चिंता अधिक आ रही है।
-----------------------
लेखक एवं कवि-दीपक राज कुकरेजा ‘‘भारतदीप,
ग्वालियर मध्यप्रदेश
writer and poet-Deepak Raj kurkeja "Bharatdeep"
Gwalior Madhya Pradesh

कवि,लेखक संपादक-दीपक भारतदीप, ग्वालियर
http://rajlekh.blogspot.com 
यह आलेख इस ब्लाग ‘दीपक भारतदीप का चिंतन’पर मूल रूप से लिखा गया है। इसके अन्य कहीं भी प्रकाशन की अनुमति नहीं है।
अन्य ब्लाग

No comments:

हिंदी मित्र पत्रिका

यह ब्लाग/पत्रिका हिंदी मित्र पत्रिका अनेक ब्लाग का संकलक/संग्रहक है। जिन पाठकों को एक साथ अनेक विषयों पर पढ़ने की इच्छा है, वह यहां क्लिक करें। इसके अलावा जिन मित्रों को अपने ब्लाग यहां दिखाने हैं वह अपने ब्लाग यहां जोड़ सकते हैं। लेखक संपादक दीपक भारतदीप, ग्वालियर

विशिष्ट पत्रिकायें